झारखंड में कारोबारी के अपहरण के मामले में चार व्यक्ति गिरफ्तार
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits : Pixabay)

जमशेदपुर, 4 जून : झारखंड (Jharkhand) के जमशेदपुर में एक कारोबारी व उनके कर्मचारी का अपहरण कर 14 लाख रुपये की फिरौती लेने के आरोप में शुक्रवार को चार लोगों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. कारोबारी आकाश सिन्हा और उनके कर्मचारी शिवम सिंह का 27 मई को यहां एक क्लब के निकट 11 लोगों के गिरोह ने अपहरण कर लिया था और अगले दिन 14 लाख रुपये की फिरौती के भुगतान के बाद उन्हें रिहा कर दिया गया था. सिन्हा ने यह दावा किया था.

रिहा होने के तुरंत बाद जमशेदपुर निवासी सिन्हा ने गोलमुड़ी थाने में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) एम तमिल वानन ने कहा कि अपहरणकर्ताओं ने उनकी रिहाई के लिये 60 लाख रुपये फिरौती मांगी थी. यह भी पढ़ें : Jammu and Kashmir: जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में मुठभेड़ में हिज्बुल कमांडर मारा गया

एसएसपी ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि शहर के विभिन्न स्थानों से चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनकी पहचान अभिषेक कुमार (23) और हरजीत सिंह उर्फ बंटी (28), सनी नायक (28) और प्रदीप कुमार (26) के रूप में हुई है.