देश की खबरें | कर्नाटक में बस-कार की टक्कर में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत

मांड्या (कर्नाटक), तीन अप्रैल कर्नाटक में मांड्या जिले के निकट बेंगलुरु-मैसुरु एक्सप्रेसवे पर बृहस्पतिवार को कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम (केएसआरटीसी) की एक बस और कार के बीच टक्कर में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, यह हादसा पूर्वाह्न लगभग 11:45 बजे टुबिनाकेरे के निकट राजमार्ग पर हुआ।

मांड्या के पुलिस अधीक्षक (एसपी) मलिकार्जुन बाला दंडी ने कहा, "राजमार्ग से बाहर निकलने के दौरान कार अचानक रुक गई। इसी दौरान पीछे से आ रही केएसआरटीसी की बस कार से टकरा गई।"

उन्होंने बताया कि हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो लोगों ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया और चौथे व्यक्ति की मौत इलाज के दौरान हुई।

उन्होंने बताया कि हादसा कार चालक द्वारा अचानक ‘ब्रेक’ लगाने के कारण हुआ। मामले की विस्तृत जांच के लिए विशेषज्ञों की एक टीम को बुलाया जा रहा है।

एसपी ने कहा कि राजमार्ग इंजीनियरों से भी परामर्श लिया जाएगा ताकि यह आकलन किया जा सके कि एक्सप्रेसवे से ‘सर्विस रोड’ की ओर जाने के लिए रास्ते को सुगम बनाने के लिए कोई सुधार या बदलाव किए जाने की जरूरत है या नहीं।

दक्षिणी रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) बोरलिंगैया ने बताया कि चारों मृतक बेंगलुरु के जेपी नगर के निवासी थे और पेरियापटना की ओर जा रहे थे।

उन्होंने कहा, "बस की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार कई मीटर तक घिसटती चली गई। घटना की विस्तृत जांच जारी है। इसके अलावा, पुलिस राजमार्ग अधिकारियों के साथ मिलकर ऐसे हादसों को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाएगी।"

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)