देश की खबरें | राजस्थान में बारिश जनित हादसों में दो मासूम सहित चार लोगों की मौत, आठ अन्य घायल

जयपुर, 12 सितंबर राजस्थान के कई जिलों में लगातार बारिश से निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है। मौसम विभाग के अनुसार राज्य में आगामी चौबीस घंटे में भी कई जगह भारी से अति भारी बारिश हो सकती है।

इस बीच, धौलपुर और बाड़मेर जिलों में बारिश जनित अलग-अलग हादसों में दो मासूम सहित चार लोगों की मौत हो गई जबकि आठ अन्य घायल हो गये।

पुलिस ने बताया कि धौलपुर जिले के सैपऊ थाना क्षेत्र में बीती रात भारी बारिश के चलते एक जर्जर मकान के ढह जाने से उसके मलबे में दबे 10 लोगों में से दो मासूम बच्चों की मौत हो गई।

सैपऊ थाना प्रभारी गंभीर सिंह ने बताया कि गोगली गांव में अधिक बारिश होने की वजह से एक पक्का मकान भरभरा कर धराशाई हो गया। उन्होंने बताया कि मकान के मलबे में परिवार के दस सदस्य दब गये। सभी घायलों को मलबे से निकालकर जिला अस्पताल ले जाया गया जहां उपचार के दौरान आरके (3) और विनय (4) की मौत हो गई।

बाड़मेर जिले के बाखासर थाना क्षेत्र में लूणी नदी में नहाने गए दो सगे भाइयों की डूबने से मौत हो गई।

क्षेत्राधिकारी (चौहटन) कृतिका यादव ने बताया कि लूणी नदी में नहाने गए दो सगे भाई अशोक, दलतराम की नदी के गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई।

धौलपुर तथा आसपास के इलाके में लगातार हो रही बारिश के बाद में पार्वती बांध के दस गेट खोलकर पानी की निकासी की जा रही है। इसके साथ ही धौलपुर बाड़ी मार्ग पर स्थित उर्मिला सागर बांध भी ‘ओवरफ्लो’ हो गया है तथा धौलपुर से करौली को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 11बी को आवागमन के लिए बंद किया गया है।

अजमेर में लगातार बारिश के चलते कई बांधों का पानी ‘ओवरफ्लो’ होकर रिहायशी इलाकों में दाखिल हो गया है।

मौसम केंद्र, जयपुर के अनुसार मध्य प्रदेश के ऊपर बना 'डिप्रेशन' आज दक्षिण-पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ऊपर पहुंच चुका है। इसके आगामी 24 घंटों में लगभग उत्तर की ओर आगे बढ़ने व कमजोर होकर 'वेल मार्क लो प्रेशर' बनने की संभावना है।

इस तंत्र के प्रभाव से आगामी 24 घंटों भरतपुर, जयपुर व कोटा संभाग के कुछ भागों में मेघ गर्जन के साथ कहीं-कहीं भारी, अति भारी बारिश व अजमेर, उदयपुर संभाग के कुछ भागों में हल्की मध्यम बारिश होने की संभावना है।

मौसम केंद्र के मुताबिक 13 सितंबर से राज्य में भारी बारिश की गतिविधियों में कमी होने तथा उत्तर-पूर्वी राजस्थान में मेघ गर्जन के साथ बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है। 14 से 17 सितंबर के दौरान छिटपुट स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है।

मौसम केंद्र के मुताबिक पश्चिमी राजस्थान के अधिकांश भागों में आगामी दिनों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने व केवल छुटपुट स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है।

केंद्र के अनुसार बृहस्पतिवार सुबह साढ़े आठ बजे समाप्त चौबीस घंटे में राज्य में कई जगह भारी से अति भारी बारिश हुई। सबसे अधिक 237 मिलीमीटर बारिश धौलपुर के राजाखेड़ा में हुई। इसके अलावा धौलपुर में 186 मिलीमीटर बारिश हुई। झालावाड़ के अकलेरा में 130 मिमी., सवाई माधोपुर में 159 मिमी. बारिश हुई जो अति भारी श्रेणी में आती है।

इसके अलावा भी भरतपुर, करौली, कोटा व प्रतापगढ़ में कई जगह भारी बारिश हुई।

केन्द्र के अनुसार बृहस्पतिवार सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक पिलानी में 25.1 मिलीमीटर, धौलपुर में 14 मिमी, माउंट आबू में 6 मिमी,चित्तौड़गढ़ में चार मिमी बारिश दर्ज की गई।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)