देश की खबरें | ठाणे जिले में चलती ट्रेन से गिरकर चार लोगों की मौत, छह घायल

ठाणे (महाराष्ट्र), नौ जून महाराष्ट्र के ठाणे जिले में सोमवार की सुबह यात्रियों से भरी एक चलती ट्रेन से गिरकर कम से कम चार यात्रियों की जान चली गई। यहां पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि हादसे में छह यात्री घायल हो गए हैं।

एक अधिकारी ने बताया कि घटना दिवा और कोपर रेलवे स्टेशनों के बीच उस वक्त हुई जब भीड़ से भरी ट्रेन कसारा जा रही थी।

उन्होंने बताया कि व्यस्त समय के दौरान ट्रेन में अत्यधिक भीड़ थी, कई लोग ट्रेन के दरवाजे के पास खड़े थे।

अधिकारी ने बताया कि चलती ट्रेन से कम से कम 10 यात्री गिर गए।

उन्होंने बताया कि कसारा जा रही एक अन्य ट्रेन के गार्ड ने घटना के बारे में रेलवे अधिकारियों को सूचित किया।

अधिाकरी ने बताया कि ट्रेन से गिरे सभी यात्रियों को कलवा में एक सरकारी अस्पताल ले जाया गया। इनमें से चार को मृत लाया हुआ घोषित किया गया।

उन्होंने कहा कि मरने वालों की उम्र 30 से 35 वर्ष के बीच है।

मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी स्वप्निल नीला ने इससे पहले ‘पीटीआई-’ को बताया था कि कसारा जाने वाली ट्रेन के गार्ड ने सुबह करीब साढ़े नौ बजे नियंत्रण कक्ष को पटरी के किनारे घायल पड़े यात्रियों के बारे में सूचना दी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)