Delhi Kidnapping Case: कारोबारी के अपहरण की कोशिश करने के आरोप में चार लोग गिरफ्तार

पुलिस को बुधवार-बृहस्पतिवार की दरम्यानी रात सूचना मिली की चार लोगों ने पिस्तौल के बल पर एक कारोबारी का मोबाइल फोन और उसकी कार लूट ली है. इसके बाद आरोपी पीरागढ़ी की ओर फरार हो गए.पुलिस ने इसके बाद आरोपियों का पीछा किया, लेकिन वे सभी कार को छोड़कर नजदीक के खेतों में भाग गए.

Delhi Kidnapping Case: कारोबारी के अपहरण की कोशिश करने के आरोप में चार लोग गिरफ्तार
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: File Photo)

नई दिल्ली: दिल्ली (Delhi) में एक कारोबारी का कथित तौर पर अपहरण (Kidnapping) कर उसके परिवार से दो करोड़ रुपये की फिरौती वसूलने की कोशिश करने वाले चार लोगों को गिरफ्तार (Arrest) किया गया है. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान सुमित दलाल (Sumeet Dalal) (28), विजय (Vijay) (27), अमित (Amit) (25) और सुमित दहिया (Sumit Dahiya) (21) के रूप में की गयी है. सभी आरोपी हरियाणा (Haryana) के बहादुरगढ़ के रहने वाले हैं. Delhi: राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 115 नए मामले सामने आए, 4 की मौत

पुलिस को बुधवार-बृहस्पतिवार की दरम्यानी रात सूचना मिली की चार लोगों ने पिस्तौल के बल पर एक कारोबारी का मोबाइल फोन और उसकी कार लूट ली है. इसके बाद आरोपी पीरागढ़ी की ओर फरार हो गए.पुलिस ने इसके बाद आरोपियों का पीछा किया, लेकिन वे सभी कार को छोड़कर नजदीक के खेतों में भाग गए.

पीड़ित कारोबारी ने कहा कि चारों आरोपी एक कार में सवार थे और उन्होंने उसकी एसयूवी में टक्कर मार दी, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच बहस शुरू हो गयी. इसके बाद चारों ने कारोबारी की कार की चाभी और मोबाइल फोन छीन लिया. चारों ने कारोबारी का अपहरण करने की भी कोशिश की, लेकिन उसने चिल्लाकर वहां से गुजर रहे लोगों को एकत्र कर लिया. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी कारोबारी का मोबाइल फोन और कार की चाभी लेकर फरार हो गए.

बाहरी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त परविंदर सिंह ने कहा' पुलिस ने इस मामले में बृहस्पतिवार शाम को सुमित दलाल और विजय को गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से एक देसी पिस्तौल और कुछ कारतूस भी बरामद किए गए.'

पुलिस उपायुक्त के मुताबिक पूछताछ के दौरान आरोपियों ने खुलासा किया कि वे कारोबारी की गाड़ी चोरी करने की नहीं बल्कि उसका अपहरण करने की कोशिश कर रहे थे ताकि उसके परिजनों से दो करोड़ रुपये की मांग कर सकें.

आरोपियों ने बताया कि यह षड़यंत्र सुमित दलाल ने रचा था, जोकि कारोबारी की पत्नी की कार चलाता था. दलाल ने अपने दोस्तों को भी इस षड़यंत्र में शामिल कर लिया. पूछताछ के बाद अमित और दहिया को भी गिरफ्तार कर लिया गया.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)


संबंधित खबरें

Indian Test Captain With Most Runs in Debut Series: शुभमन गिल ने टेस्ट कप्तान के रूप में डेब्यू सीरीज़ में बनाए सबसे ज्यादा शतक और रन, विराट कोहली समेत इन दिग्गजों को छोड़ा पीछे, यहां देखें पूरी लिस्ट

Delhi: 1400 नर्सों और पैरामेडिकल स्टाफ को मिली स्थायी नौकरी, रेखा गुप्ता ने पिछली सरकारों पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप

Mumbai Murder Case: गोवंडी इलाके में नाबालिग की हत्या मामले में 19 साल का दोस्त गिरफ्तार

सरकारी अस्पताल में शर्मनाक हरकत: बाथरूम में नहा रही लड़की का बनाया वीडियो, ब्लैकमेल करने वाला युवक गिरफ्तार

\