उत्तर प्रदेश के शामली में कोविड-19 के चार मरीज संक्रमण मुक्त हुए, कोरोना का एक नया मामला आया सामने
उत्तर प्रदेश के शामली जिले में कोविड-19 से चार मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि एक और व्यक्ति के संक्रमित होने के साथ कुल उपचाररत मामले बढ़ कर आठ हो गये हैं। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. शामली जिलाधिकारी जसजीत कौर ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण का नया मामला एक प्रवासी श्रमिक का है जो हाल ही में महाराष्ट्र से लौटा था. उसे झिंझाना में कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मुजफ्फरनगर (उप्र), 30 मई. उत्तर प्रदेश के शामली जिले में कोविड-19 से चार मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि एक और व्यक्ति के संक्रमित होने के साथ कुल उपचाररत मामले बढ़ कर आठ हो गये हैं। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. शामली जिलाधिकारी जसजीत कौर ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण का नया मामला एक प्रवासी श्रमिक का है जो हाल ही में महाराष्ट्र से लौटा था. उसे झिंझाना में कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
अधिकारियों ने बताया कि दूसरे नमूने में चार मरीज संक्रमण मुक्त पाये गये. अधिकारियों ने बताया कि शामली से लगे मुजफ्फरनगर जिले में संक्रमण के 45 मरीजो का इलाज चल रहा है और 27 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
उन्होंने बताया कि जिले में एक व्यक्ति की वायरस संक्रमण से मौत हो गई. मुजफ्फरनगर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे के मुताबिक जिले से 4,628 नमूने जांच के लिये भेजे गये थे, जिनमें 4,204 के नेगेटिव रिपोर्ट आये हैं. वहीं, 351 नमूनों की रिपोर्ट का इंतजार है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)