देश की खबरें | बुलंदशहर में ट्रक और बस की टक्कर में चार यात्रियों की मौत, नौ घायल
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के कोतवाली देहात इलाके में शुक्रवार दोपहर एक ट्रक ने रोडवेज बस में टक्कर मार दी, जिससे इस घटना में चार लोगों की मौत हो गयी जबकि नौ अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
बुलंदशहर (उप्र), 11 अगस्त उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के कोतवाली देहात इलाके में शुक्रवार दोपहर एक ट्रक ने रोडवेज बस में टक्कर मार दी, जिससे इस घटना में चार लोगों की मौत हो गयी जबकि नौ अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने बताया साहिबाबाद डिपो की बस बदायूं से दिल्ली जा रही थी और बुलंदशहर से आगे अडौली तिराहे पर दिल्ली की तरफ मुड़ रही थी, तभी उधर से आ रहे ट्रक ने बस को टक्कर मार दी।
उन्होंने बताया कि हादसे में बस को काफी क्षति हुयी है । उन्होंने बताया कि इस घटना में अब तक की जानकारी के मुताबिक चार लोगों की मौत हो गयी है जबकि नौ अन्य लोग घायल हुए हैं।
सिंह ने बताया कि घायलों को समुचित उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उन्होंने कहा कि दोनों गाड़ियां कब्जे में ले ली गई हैं और मौके पर स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है।
उन्होंने बताया कि ट्रक चालक हादसे के बाद मौके से फरार हो गया ।
सं आनन्द
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)