देश की खबरें | अरुणाचल प्रदेश में एनपीपी के चार विधायक पीपीए में शामिल

ईटानगर, 16 जून नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के चार विधायक पीपुल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल (पीपीए) में शामिल हो गए हैं। यह जानकारी सोमवार को जारी एक आधिकारिक दस्तावेज से मिली।

एनपीपी और पीपीए दोनों ही राज्य में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत सत्तारूढ़ गठबंधन का हिस्सा हैं।

विधानसभा अध्यक्ष तेसम पोंगटे द्वारा जारी एक अधिसूचना के अनुसार, नामगे सेरिंग, पेसी जिलेन, तापी दरांग और ओनी पनयांग ने पाला बदल लिया है।

इसमें कहा गया है कि चारों विधायकों ने 12 मई को विधानसभा अध्यक्ष को पार्टी बदलने संबंधी घोषणापत्र सौंपे थे।

साठ सदस्यीय विधानसभा में अब पीपीए के छह विधायक हैं जबकि भाजपा के 46 विधायक हैं।

एनपीपी और पीपीए के नेताओं से उनकी टिप्पणी के लिए संपर्क नहीं हो सका।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)