बालाघाट (मप्र), 14 जून मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा है कि शनिवार को बालाघाट जिले के एक वन क्षेत्र में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन महिलाओं समेत चार नक्सली मारे गए।
उन्होंने बताया कि घटनास्थल से एक ग्रेनेड लांचर, एक ‘सेल्फ-लोडिंग राइफल (एसएलआर)’, दो ‘.315 बोर राइफल’, अन्य हथियार और सामग्री भी बरामद की गयी है।
मुख्यमंत्री ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में राज्य ने मार्च 2026 तक नक्सलवाद को खत्म करने के अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘एक पुरुष एवं तीन महिला सशस्त्र नक्सलियों को पचामादादर एवं कटेझिरिया के जंगल में हॉकफोर्स, जिला बल एवं सीआरपीएफ के संयुक्त ऑपरेशन के दौरान मुठभेड़ में मार गिराया गया है। ’’
उन्होंने नक्सलियों के सफाये के लिए पुलिस बल को बधाई देते हुए कहा कि तलाशी अभियान अब भी जारी है, जिसमें बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी और जवान लगे हुए हैं।
मुख्यमंत्री यादव ने कहा,‘‘इस सफलता के लिए हमारे अदम्य साहसी जवानों और राज्य के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को हार्दिक बधाई।’’
बालाघाट जोन के पुलिस महानिरीक्षक संजय कुमार ने ‘पीटीआई-’ से कहा कि मारे गये नक्सलियों की पहचान के प्रयास जारी हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)











QuickLY