तमिलनाडु में कोविड-19 से चार और लोगों की मौत, मृतकों की कुल संख्या 78 हुई
जमात

चेन्नई, 17 मई तमिलनाडु में रविवार को कोविड-19 से चार और लोगों की मौत हो गई तथा 639 नए मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 11,000 से अधिक हो गई।

मरने वालों में दो पुरुष और दो महिलाएं शामिल हैं।

स्वास्थ्य विभाग ने अपने बुलेटिन में कहा कि इसके साथ ही राज्य में मरने वालों की संख्या 78 हो गई है।

दो दिन तक नए मामलों की संख्या 500 से कम रहने के बाद राज्य में रविवार को 639 नए मामले सामने आए। इनमें दूसरे राज्यों से आने वाले लोग भी शामिल हैं।

चेन्नई में 480 नए मामलों की संख्या के साथ ही अब तक कुल मामलों की संख्या 6,750 हो गई है।

नए मामलों के साथ ही राज्य में कोरोना वायरस के मामलों की कुल संख्या 11,224 हो गई है।

बुलेटिन में बताया गया कि 639 नए मामलों में 81 महाराष्ट्र, कर्नाटक, राजस्थान, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश से आए लोग शामिल हैं।

इसने कहा कि 634 लोगों को रविवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई जिससे अभी तक ठीक हुए लोगों की संख्या 4,172 हो गई है।

शनिवार को 939 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गई।

तमिलनाडु में शनिवार को संक्रमण के 477 मामले सामने आए थे और 15 मई को 434 लोग संक्रमित पाए गए थे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)