सिंगापुर, 24 अप्रैल सिंगापुर ने प्रवासी कर्मियों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ने के मद्दनेजर इस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए शुक्रवार को चार अन्य डॉर्मिटरी को सील कर दिया।
इन डॉर्मिटरी में भारतीय समेत विदेशी कामगार रहते हैं।
सिंगापुर में शुक्रवार दोपहर तक कोरोना वायरस संक्रमण के 897 नए मामले सामने आए जिनमें से अधिकतर मामले विदेशी कर्मियों की डॉर्मिटरी में सामने आए हैं। इसके साथ ही देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 12,075 हो गए हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि नए मामलों में से 13 मामले सिंगापुरी (नागरिकों) या स्थायी निवासियों (विदेशियों) के हैं।
मंत्रालय ने कहा कि डॉर्मिटरी में रह रहे प्रवासी कर्मी सर्वाधिक संख्या में प्रभावित हुए हैं।
शुक्रवार को विदेशी कर्मियों की चार और डॉर्मिटरी को शुक्रवार को पृथक-वास क्षेत्र घोषित किया गया। अभी तक इस प्रकार की 25 डॉर्मिटरी को पृथक-वास क्षेत्र घोषित किया जा चुका है।
सिंगापुर में कोविड-19 से 12 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना वायरस से संक्रमित एक भारतीय कर्मी की बृहस्पतिवार को मौत हो गई थी।
सिंगापुर में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या के मामले में भारतीय नागरिक दूसरे नंबर पर हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)