जम्मू-कश्मीर: शोपियां में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में चार आतंकी ढेर

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाबलों ने शोपियां के मेल्होरा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिलने के बाद मंगलवार रात को वहां घेराबंदी की और तलाश अभियान चलाया.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: File Image)

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) के शोपियां जिले (Shopian) में बुधवार को सुरक्षाबलों (Indian Army) के साथ मुठभेड़ में चार आतंकवादी मारे गए. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाबलों ने शोपियां के मेल्होरा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिलने के बाद मंगलवार रात को वहां घेराबंदी की और तलाश अभियान चलाया.

उन्होंने बताया कि वहां छिपे आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलानी शुरू कर दी. सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई. यह भी पढ़े-जम्मू-कश्मीर: शोपियां में भारतीय सेना ने मुठभेड़ में दो आतंकियों को किया ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

ANI का ट्वीट-

अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ में चार आतंकवादी मारे गए हैं. उन्होंने बताया कि मारे गए आतंकवादियों की पहचान की जा रही है और यह भी पता लगाया जा रहा है कि वे किस समूह से जुड़े हुए थे.

Share Now

\