राजस्थान (Rajasthan) के सीकर जिले के उद्योग नगर थाना क्षेत्र में बेटे की मौत से अवसाद में चल रहे एक ही परिवार के चार सदस्यों ने रविवार को कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सीकर के पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि करीब पांच माह पूर्व अपने बेटे की मौत से अवसाद में चल रहे पुरोहितजी की ढाणी निवासी हनुमान प्रसाद (45) ने रविवार को अपनी पत्नी तारा (40) और दो पुत्रियों पूजा (22), अनु (20) के साथ घर में फांसी लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. उन्होंने बताया कि बेटे की मौत के बाद से ही पूरा परिवार अवसाद में था.
उन्होंने बताया कि हनुमान प्रसाद के घर में एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें प्रसाद ने लिखा है कि,‘‘ बेटे की मौत के बाद से ही हमें जीने का मन नहीं है, हम जीना नहीं चाहते है.. हमारा सहारा सब कुछ वही था. यह भी पढ़े: केरल: पीरुमेदु में प्रेमी को वीडियो कॉल कर 19 वर्षीय महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
Rajasthan: Four members of a family died allegedly by suicide in Sikar.
"We found the bodies of a man, his wife and two daughters hanging. We were informed that a family member died a few months ago. We are investigating the matter," says Virendra Sharma, CO city. pic.twitter.com/GyunDjARTp
— ANI (@ANI) February 21, 2021
उन्होंने बताया शवों को पोस्टमार्टम के लिये राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया है. सोमवार सुबह पोस्टमार्टम करवाया जायेगा. पुलिस ने बताया कि करीब पांच माह हनुमान प्रसाद के जवान बेटे का दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी और तभी से पूरा परिवार अवसाद में था
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)