देश की खबरें | सिमोन एशिया पैसीफिक कप गोल्फ में हिस्सा लेंगी भारत की चार महिला गोल्फर

नयी दिल्ली, 22 जून महिला पेशेवर गोल्फ टूर में हिस्सा लेने वाली चार भारतीय गोल्फर पहले सिमोन एशिया पैसीफिक कप में हिस्सा लेंगी जिसकी इनामी राशि 750,000 अमेरिकी डॉलर है।

इंडोनेशिया के जकार्ता में 15 से 20 अगस्त तक होने वाले इस टूर्नामेंट के पहले सत्र के लिए दो-दो खिलाड़ियों की दो भारतीय टीम को आमंत्रित किया गया है।

टूर्नामेंट का आयोजन एशियाई गोल्फ लीडर्स फोरम के तत्वावधान में किया जाएगा।

कुल इनामी राशि में से पांच लाख की इनामी राशि व्यक्तिगत स्पर्धा के लिए होगी जबकि ढाई लाख डॉलर की इनामी राशि टीम स्पर्धा के लिए है।

यह तीन दिवसीय 54 होल की स्ट्रोक प्ले स्पर्धा होगी।

भारत को शुरुआत में एक टीम आवंटित की गई थी और अदिति अशोक तथा त्वेसा मलिक को आमंत्रित किया गया था। भारतीय महिला गोल्फ संघ के अनुसार इन दोनों ने खेद जताया और उनकी जगह दीक्षा डागर और गौरिका बिश्नोई ने ली।

भारतीय महिला गोल्फ संघ ने इसके बाद दूसरी टीम के लिए आग्रह किया जिसे स्वीकार कर लिया गया। दूसरी टीम में अमनदीप द्राल और वाणी कपूर को जगह मिली।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)