देश की खबरें | अपंजीकृत लाभार्थियों के लिए कोविड-19 टीकाकरण के समय में चार घंटे की वृद्धि: जैन

नयी दिल्ली, 21 मार्च दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने रविवार को कहा कि दिल्ली में अपंजीकृत लेकिन पात्र लोग अपराह्न तीन बजे से लेकर रात नौ बजे के बीच कोविड-19 का टीका लगवा सकेंगे।

उन्होंने कहा कि अब तक, अपंजीकृत लाभार्थियों को अपराह्न तीन बजे से शाम पांच बजे के बीच टीका लगाया जा रहा था।

टीका लगवाने के लिए लाभार्थियों को को-विन पोर्टल पर खुद को पंजीकृत करने की आवश्यकता है। जो लोग को-विन पोर्टल पर पंजीकरण नहीं करवा पा रहे हैं, वे केंद्र पर सीधे जाकर कोविड-19 का टीका लगवा सकते हैं।

जैन ने कहा, “केवल पंजीकृत लाभार्थियों को सुबह नौ बजे से अपराह्न तीन बजे के बीच टीके लगाए जाएंगे। अपंजीकृत व्यक्ति अपराह्न तीन बजे से रात नौ बजे तक टीका ले सकते हैं। उन्हें बस अपना आधार कार्ड या कोई अन्य वैध पहचान प्रमाण ले जाना होगा।’’

यह भी निर्देश दिया गया है कि दिल्ली सरकार के सभी अस्पताल अपने परिसर में टीकाकरण केंद्रों की संख्या को कम से कम छह तक बढ़ाएँ और प्रत्येक पर टीका लगाने वाले दो स्वास्थ्य कर्मियों को नियुक्त करें।

दिल्ली सरकार ने शुक्रवार को आदेश जारी किया था कि शहर में टीकाकरण केंद्रों को सोमवार से सुबह नौ बजे से रात नौ बजे तक संचालित किया जाएगा।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पहले कहा था कि इस समय सरकारी और निजी दोनों प्रकार के अस्पतालों में टीकाकरण केंद्रों की संख्या दोगुनी की जाएगी, जो लगभग 500 से बढ़कर 1,000 हो जाएगी।

स्वास्थ्य मंत्री ने रविवार को कहा कि दिल्ली सरकार तेज गति से जांच और संपर्को का पता लगा रही है और नए कोविड-19 मामलों में हालिया उछाल को भी जल्द ही नियंत्रित किया जाएगा।

जैन ने कहा कि मामलों की संख्या में वृद्धि को देखते हुए जिला अधिकारियों और दिल्ली पुलिस को बाजारों और सार्वजनिक स्थानों पर नियमों के उल्लंघन के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए कहा गया है।

उन्होंने लोगों से होली पर्व के दौरान सावधानी बरतने की अपील की।

गौरतलब है कि दिल्ली में शनिवार को इस साल पहली बार कोरोना वायरस के 800 से अधिक मामले सामने आए, जबकि दो और लोगों ने संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया।

दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार, कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या एक दिन पहले 3,165 थी जो अगले दिन बढ़कर 3,409 हो गई। संक्रमण दर दो महीने के बाद एक प्रतिशत के आँकड़े को पार कर गई।

कृष्ण

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)