अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने फरयाब प्रांत के शरीन तगब जिले में इस हमले के लिए तालिबान को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि इसमें 14 अन्य नागरिक घायल हो गए।
हमले की अभी तत्काल किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है।
अफगानिस्तान में हाल में हिंसा में वृद्धि ऐसे समय हुई है जब अफगान सरकार के प्रतिनिधि तालिबान के साथ कतर में शांति वार्ता कर रहे हैं, जहां तालिबान का वर्षों से एक राजनीतिक कार्यालय है। यह वार्ता गत फरवरी में तालिबान और अमेरिका के बीच एक समझौते के तहत हो रही है। इसका उद्देश्य अफगानिस्तान में 19 साल के युद्ध को समाप्त करना है और इसे शांति के लिए देश के सर्वोत्तम अवसर के रूप में देखा जा रहा है।
अफ़गानिस्तान के लिए अमेरिका के विशेष दूत जलमय खलीलजाद ने इस सप्ताह की शुरुआत में चेतावनी दी थी कि ‘‘उच्च’’ स्तर की हिंसा से शांति वार्ता पटरी से उतर सकती है।
हेलमंद प्रांत की राजधानी लश्कर गाह में बुधवार देर रात दो नागरिक और तीन पुलिस अधिकारी उस समय मारे गए जब उनका वाहन सड़क किनारे एक बम की चपेट में आ गया। यह जानकारी गवर्नर के प्रवक्ता उमर ज्वाक ने दी। इसकी अभी किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है।
वहीं, रक्षा मंत्रालय ने दावा किया कि उत्तरी तकहार प्रांत में अफगान लड़ाकू विमानों द्वारा बुधवार दोपहर में किये गए एक हमले में कम से कम 12 तालिबान आतंकवादी मारे गए।
हालांकि, स्थानीय अधिकारियों ने कहा कि मारे गए सभी 12 व्यक्ति नागरिक थे और हमले में एक मस्जिद को निशाना बनाया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी अपना नाम गुप्त रखने की शर्त पर दी क्योंकि वे संवाददाताओं से बात करने के लिए अधिकृत नहीं थे। उन्होंने कहा कि इस हमले में 16 अन्य घायल हो गए।
रक्षा मंत्रालय ने कहा कि वह हमले में नागरिकों के हताहत होने के आरोपों की जांच कर रहा है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)