4 अगस्त का इतिहास: हर दिल अजीज चुलबुले अदाकार किशोर कुमार का जन्मदिन, जानें इस तारीख से जुड़ी अन्य ऐतिहासिक घटनाएं

निर्देशन, अभिनय और गायन में तरह तरह के प्रयोग करने वाले चुलबुले और हरदिल अजीज फनकार किशोर कुमार का जन्म चार अगस्त को हुआ था. उन्हें हिन्दी सिनेमा में तमाम तरह के किरदारों को बखूबी निभाने के लिए जाना जाता है, लेकिन उनके गायन की शैली और कॉमेडी को लोग आज भी याद करते हैं.

किशोर कुमार (Photo Credits: Facebook)

नई दिल्ली, 4 अगस्त: निर्देशन, अभिनय और गायन में तरह तरह के प्रयोग करने वाले चुलबुले और हरदिल अजीज फनकार किशोर कुमार (Kishore Kumar) का जन्म चार अगस्त को हुआ था. उन्हें हिन्दी सिनेमा (Hindi Cinema) में तमाम तरह के किरदारों को बखूबी निभाने के लिए जाना जाता है, लेकिन उनके गायन की शैली और कॉमेडी को लोग आज भी याद करते हैं.

देश की पहली कॉमेडी फिल्म 'चलती का नाम गाड़ी' में किशोर कुमार ने अपने दोनों भाइयों अशोक कुमार और अनूप कुमार के साथ हास्य अभिनय के ऐसे आयाम स्थापित किए, जो आज भी मील का पत्थर हैं. हास्य फिल्मों की बात हो तो इस फिल्म को बेहतरीन फिल्मों में शुमार किया जाता है.

यह भी पढ़ें: 3 अगस्त का इतिहास: भारत की खोज करने आज ही निकला था क्रिस्टोफर कोलंबस, जानें इस तारीख से जुड़ी अन्य ऐतिहासिक घटनाएं

देश दुनिया के इतिहास में चार अगस्त की तारीख में दर्ज कुछ अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है:-

1666 : नीदरलैंड और इंग्लैंड के बीच समुद्री लड़ाई हुई.

1886 : कोलंबिया ने संविधान अंगीकार किया.

1870 : ब्रिटिश रेड क्रॉस सोसाइटी की स्थापना.

1929 : अभिनेता, गायक, निर्देशक किशोर कुमार का जन्म.

1954 : पाकिस्तान सरकार ने हाफीज जलंधरी द्वारा लिखे गए गीत को राष्ट्रगान के रूप में अपनाने पर सहमति दी.

1956 : देश का पहला परमाणु अनुसंधान रिएक्टर अप्सरा शुरू हुआ.

1967 : विश्व के सबसे लंबे चिनाई बांध नागार्जुनसागर का निर्माण.

1997 : मो. ख़ातमी ने ईरान के नये राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली.

2004 : नासा ने एल्टिक्स सुपर कम्प्यूटर केसी को कल्पना चावना नाम दिया.

2007 : मंगल ग्रह की खोज के लिए अमेरिकी अंतरिक्ष यान का प्रक्षेपण.

2008 : सरकार ने भारतीय जहाजरानी निगम को नवरत्न का दर्जा दिया.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\