विदेश की खबरें | पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने विरोधियों के खिलाफ रैली जारी रखने का संकल्प जताया
श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

इस्लामाबाद, 28 अगस्त पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का कहना है कि वह विरोधियों के खिलाफ अपनी राजनीतिक रैली जारी रखेंगे। उन्होंने दावा किया कि उनकी लड़ाई ‘हकीकी आजादी’ (वास्तविक स्वतंत्रता) के लिए है।

खान का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब पाकिस्तान बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित है।

डॉन अखबार की खबर के मुताबिक, पंजाब प्रांत के झेलम जिले में एक रैली को संबोधित करते हुए 69 वर्षीय खान ने शनिवार को आरोप लगाया कि वह उन ‘‘चोरों’’ के खिलाफ युद्ध छेड़ रहे हैं जिन्होंने 30 साल तक पाकिस्तान को लूटा। साथ ही उन्होंने कहा कि वह कानून की सर्वोच्चता स्थापित करने के लिए भी लड़ रहे हैं।

खान ने कहा कि उनकी रैली के खिलाफ व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है।

लगातार रैली आयोजित करने के लिए हाल में खान की आलोचना की गई थी क्योंकि पाकिस्तान भीषण बाढ़ की चपेट में है, जिसके चलते अब तक 1,000 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।

खान ने इस आरोप को खारिज किया कि वह संकट के समय राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने इसे ‘‘हकीकी आजादी की लड़ाई’’ करार दिया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)