देश की खबरें | ओडिशा के पूर्व विधायक बिजय मोहंती का निधन

भुवनेश्वर, 22 दिसंबर ओडिशा विधानसभा के पूर्व सदस्य बिजय कुमार मोहंती का रविवार को यहां निधन हो गया। वह 60 वर्ष के थे।

भुवनेश्वर मध्य निर्वाचन क्षेत्र से दो बार बीजद विधायक रहे मोहंती को यहां एक अतिथिगृह में बेहोश होने के बाद कैपिटल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह पिछले कुछ हफ्तों से अस्वस्थ चल रहे थे।

अस्पताल के उपाधीक्षक धनंजय दास ने बताया कि अस्पताल पहुंचने पर उनकी चिकित्सा जांच की गई और उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

बाद में मोहंती के पार्थिव शरीर को राज्य विधानसभा और बीजद पार्टी कार्यालय लाया गया जहां विधायकों और पार्टी नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।

मोहंती 2009 में पहली बार भुवनेश्वर मध्य निर्वाचन क्षेत्र से बीजद के टिकट पर राज्य विधानसभा के लिए चुने गए और 2014 में पुनः निर्वाचित हुए।

मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने उनके निधन पर दुख व्यक्त किया और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

बीजद अध्यक्ष नवीन पटनायक ने कहा कि उन्हें मोहंती के निधन के बारे में जानकर दुख हुआ।

पटनायक ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर लिखा कि लोगों के कल्याण के लिए मोहंती के योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)