देश की खबरें | नौसेना के पूर्व प्रमुख एडमिरल रामदास ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में शामिल

हैदराबाद, तीन नवंबर नौसेना के पूर्व प्रमुख एडमिरल एल रामदास ने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के तहत बृहस्पतिवार को कांग्रेस के नेता राहुल गांधी के साथ तेलंगाना में पदयात्रा की।

कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि यात्रा बृहस्पतिवार सुबह शहर के बाहर पाटनचेरू से बहाल हुई और रात में संगारेड्डी के शिवमपेट में विश्राम किया जाएगा।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के महासचिव एवं संचार प्रभारी जयराम रमेश ने ट्वीट किया, ‘‘नौसेना के पूर्व प्रमुख एडमिरल रामदास 89 साल की उम्र में भी सार्वजनिक हित के लिए अथक कार्य कर रहे हैं। उन्होंने अपनी पत्नी ललिता रामदास के साथ ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के 57वें दिन राहुल गांधी के साथ पदयात्रा की। ललिता रामदास पहले भारतीय नौसेना प्रमुख एडमिरल रामदास कटारी की बेटी हैं।’’

सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस की तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष एवं सांसद ए रेवंत रेड्डी, लोकसभा सदस्य एन उत्तम कुमार रेड्डी और पार्टी के अन्य नेताओं ने गांधी के साथ सुबह पदयात्रा की।

उन्होंने बताया कि शुक्रवार को विश्राम किया जाएगा।

सूत्रों ने बताया कि गांधी के नेतृत्व वाली यात्रा ने 23 अक्टूबर को राज्य में प्रवेश किया था और सात नवंबर को इसका तेलंगाना चरण पूरा हो जाएगा।

यात्रा सात सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई थी।

सिम्मी नरेश

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)