देश की खबरें | एमयूडीए के पूर्व अध्यक्ष मारीगौड़ा पूछताछ के लिए ईडी के समक्ष पेश हुए

बेंगलुरु, 14 नवंबर मैसुरु शहरी विकास प्राधिकरण (एमयूडीए) के पूर्व अध्यक्ष के. मारीगौड़ा एमयूडीए भूखंड आवंटन घोटाले के संबंध में पूछताछ के लिए बृहस्पतिवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश हुए।

मारीगौड़ा यहां शांतिनगर स्थित केंद्रीय एजेंसी के कार्यालय पहुंचे और अपना बयान दर्ज कराया।

ईडी के अधिकारियों ने बुधवार को रायचूर से कांग्रेस सांसद जी कुमार नाइक और मुख्यमंत्री सिद्धरमैया के निजी सहायक सी टी कुमार से कई घंटों तक पूछताछ की थी।

मारीगौड़ा ने पिछले महीने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए एमयूडीए के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था।

एमयूडीए भूखंड आवंटन मामले में यह आरोप लगाया गया है कि सिद्धरमैया की पत्नी पार्वती बी एम को मैसुरु के एक रिहायशी क्षेत्र में 14 भूखंड आवंटित किए गए जिनका मूल्य एमयूडीए द्वारा ‘‘अधिग्रहीत’’ उनकी जमीन के संपत्ति मूल्य की तुलना में अधिक था।

इससे पहले ईडी ने सामाजिक कार्यकर्ता स्नेहमयी कृष्णा की शिकायत पर एमयूडीए घोटाले में धनशोधन पहलू की जांच करते हुए मैसुरु में कई स्थानों पर छापे मारे थे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)