अखिलेश यादव की पत्नी और पूर्व सांसद डिपंल यादव कोरोना वायरस से संक्रमित हुईं

समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी और पूर्व सांसद डिपंल यादव कोरोना वायरस से संक्रमित पायी गयी हैं . डिपंल यादव ने बुधवार को ट्वीट किया, ''मैंने कोविड परीक्षण कराया जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव है.

डिंपल यादव (Photo credits: PTI)

लखनऊ, 22 दिसंबर : समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी और पूर्व सांसद डिपंल यादव कोरोना वायरस से संक्रमित पायी गयी हैं . डिपंल यादव ने बुधवार को ट्वीट किया, ''मैंने कोविड परीक्षण कराया जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव है. मैं पूरी तरह से टीकाकरण करवा चुकी हूं और कोई भी लक्षण अभी दिखाई नहीं दे रहा है.

अपनी और दूसरों की सुरक्षा की दृष्टि से मैंने खुद को अलग कर लिया है. हाल-लहाल मुझसे मिलने वाले सभी लोगों से अनुरोध है कि वे अपना परीक्षण जल्द कराएं.'' यह भी पढ़ें : Omicron का खतरा: दिल्ली में क्रिसमस, नए साल के लिए दिशा-निर्देश, बढ़ाई गई सख्ती

गौरतलब है कि पिछली कोरोना लहर में अखिलेश यादव भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये थे . डिपंल यादव कन्नौज से लोकसभा सांसद रह चुकी हैं . सपा अध्यक्ष अखिलेश इस समय समाजवादी विजय रथ यात्रा पर मैनपुरी में हैं.

Share Now

\