पूर्व मंत्री ने कोविड-19 पीड़ित के अंतिम संस्कार के खिलाफ प्रदर्शन का समर्थन करने के लिए विधायक की आलोचना की

संवाददाताओं से बात करते हुए खादर ने कहा कि शेट्टी को इस विरोध में शामिल होने के बदले दाह संस्कार के संबंध में स्थानीय लोगों के मन से आशंकाओं को खत्म करना चाहिये था।

जमात

मंगलुरु, 24 अप्रैल पूर्व मंत्री और मंगलुरु के विधायक यू टी खादर ने बंतवाल शहर के निकट कोविड-19 से पीड़ित के दाह संस्कार के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले स्थानीय लोगों का कथित रूप से समर्थन करने पर विधायक भारत वाई शेट्टी की आलोचना की।

संवाददाताओं से बात करते हुए खादर ने कहा कि शेट्टी को इस विरोध में शामिल होने के बदले दाह संस्कार के संबंध में स्थानीय लोगों के मन से आशंकाओं को खत्म करना चाहिये था।

बंतवाल शहर के निकट काइकुंजे में शवदाह गृह में कोरोना वायरस संक्रमित मरीज के दाह संस्कार का शेट्टी ने कथित तौर पर विरोध किया था। हालांकि बाद में विधायक ने इससे इनकार करते हुए कहा कि उन्होंने विरोध प्रदर्शन में हिस्सा नहीं लिया था।

वहीं दक्षिण कन्नड़ की उपायुक्त सिंधु बी रूपेश ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि कोविड-19 मरीज का अंतिम संस्कार उनके धार्मिक मान्यताओं के तहत करना चाहिए और शव से किसी भी व्यक्ति के संक्रमित होने की कोई संभावना नहीं है।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि कोविड-19 पीड़ितों के अंतिम संस्कार के लिए तय नियम का पालन किया जाना चाहिए और उसमें 20 से ज्यादा लोगों को जमा नहीं होना चाहिए। यहां तक कि पीड़ित के करीबी रिश्तेदार को भी शव के निकट आने की अनुमति नहीं है।

पुलिस ने बताया कि दक्षिण कन्नड़ जिले में 75 वर्षीय एक महिला का अंतिम संस्कार स्थानीय लोगों के विरोध के बीच संपन्न हुआ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)

Share Now

\