सीएम अरविंद केजरीवाल को बड़ा झटका, पूर्व सांसद अजय कुमार आप छोड़ कांग्रेस में फिर से हुए शामिल
झारखंड कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अजय कुमार रविवार को फिर से पार्टी में शामिल हो गए.
नई दिल्ली: झारखंड कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष (Ex-Jharkhand Congress chief) अजय कुमार (Ajoy Kumar) रविवार को फिर से पार्टी में शामिल हो गए. कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने बताया, ‘‘कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने झारखंड प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व सांसद अजय कुमार के फिर से पार्टी में शामिल होने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.
उनका कहना है कि वह राहुल गांधी से प्रेरित हुए हैं. अजय ने कहा, "अन्याय और संस्थागत कब्जा के खिलाफ आवाज उठाता रहा हूं. मैं राहुल गांधी से प्रेरित था और आज कांग्रेस में वापस जाने का फैसला लिया हूं." यह भी पढ़े: कांग्रेस में शामिल होने के बाद शत्रुघ्न सिन्हा ने गठबंधन के नेताओं का किया गुणगान, कहा- PM हो तो अखिलेश या मायावती जैसा
पार्टी में वापसी को लेकर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने ट्वीट में लिखा, "अजय कुमार आपका स्वागत है। जहां तक मेरा मानना है आपने कांग्रेस को कभी नहीं छोड़ा था. इससे पहले कांग्रेस मुख्य सोनिया गांधी ने उनकी कांग्रेस में फिर से शामिल होने का आग्रह स्वीकार्य की.