इजराइल के पूर्व प्रमुख इलियाहु बख्शी-डोरोन का कोरोना वायरस के कारण निधन

विभिन्न धर्मों के बीच संवाद को प्रोत्साहित करने के लिए पहचाने जाने वाले इजराइल के पूर्व प्रमुख इलियाहु बख्शी-डोरोन डोरोन का कोरोना वायरस संक्रमण के कारण यहां निधन हो गया. वह 79 वर्ष के थे. बख्शी डोरोन 1993 से 2003 के बीच इजराइल के प्रमुख रब्बी थे. उनका यरूशलम के शारे तेडेक अस्पताल में निधन हो गया.

इलियाहु बख्शी-डोरोन (Photo Credits: Twitter)

विभिन्न धर्मों के बीच संवाद को प्रोत्साहित करने के लिए पहचाने जाने वाले इजराइल के पूर्व प्रमुख इलियाहु बख्शी-डोरोन (Eliyahu Bakshi-Doron) डोरोन का कोरोना वायरस संक्रमण के कारण यहां निधन हो गया. वह 79 वर्ष के थे. बख्शी डोरोन 1993 से 2003 के बीच इजराइल (Israel) के प्रमुख रब्बी थे. उनका यरूशलम के शारे तेडेक अस्पताल में निधन हो गया.

अस्पताल ने एक बयान में कहा कि रब्बी को कुछ दिन पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन उन्हें पहले से भी कई बीमारियां थीं जिसके कारण उनकी हालत और खराब हो गई. 1941 में यरूशलम में जन्मे बख्शी-डोरोन इजराइल के प्रमुख रब्बी चुने जाने से पहले 18 साल तक हैफा के प्रमुख रब्बी रहे.

यह भी पढ़ें:- इजराइल के पूर्व प्रमुख रब्बी का कोरोना वायरस के कारण निधन

उन्होंने 2000 में पोप जॉन पॉल द्वितीय से मुलाकात की थी जिसके कारण उन्हें कुछ अति रूढ़ीवादी रब्बियों की आलोचना का सामना करना पड़ा था. विभिन्न धर्मों के बीच संवाद के समर्थक बख्शी डोरोन ने मुस्लिम एवं ईसाई नेताओं के बीच वार्ता को बढ़ावा दिया. हालांकि भ्रष्टाचार एवं विश्वास तोड़ने के मामले में 2017 में एक साल की कारावास की सजा सुनाए जाने के कारण उनकी प्रतिष्ठा को धक्का लगा था.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)

Share Now

\