Graham Thorpe Dies At 55: इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज ग्राहम थोर्प का 55 वर्ष की उम्र में निधन, यहां देखें दिग्गज खिलाड़ी का करियर

इंग्लैंड और सरे के पूर्व बल्लेबाज ग्राहम थोर्प का निधन हो गया है। वह 55 वर्ष के थे। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने यह जानकारी दी.

Graham Thorpe (Photo: @TheBarmyArmy)

लंदन, पांच अगस्त: इंग्लैंड और सरे के पूर्व बल्लेबाज ग्राहम थोर्प का निधन हो गया है. वह 55 वर्ष के थे. इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने यह जानकारी दी. इंग्लैंड की तरफ से 1993 से 2005 तक 100 टेस्ट मैच खेलने वाले थोर्प 2022 में गंभीर रूप से बीमार हो गए थे लेकिन उनकी चिकित्सा स्थिति का विवरण ज्ञात नहीं है. यह भी पढ़ें: The Hundred: नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स ने मैनचेस्टर ओरिजिनल्स को 14 रन से हराया, हैरी ब्रूक ने खेली कप्तानी पारी

इस बल्लेबाज ने टेस्ट क्रिकेट में 44.66 की औसत से रन बनाए जिसमें 16 शतक भी शामिल हैं.

ईसीबी ने बयान में कहा,‘‘ईसीबी बहुत दुख के साथ यह खबर साझा कर रहा है कि ग्राहम थोर्प का निधन हो गया है.’’

ईसीबी ने हालांकि उनके निधन का कारण नहीं बताया. इस बल्लेबाज ने सरे के लिए काउंटी क्रिकेट खेला और टीम के लिए करीब 20,000 रन बनाए/

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

\