नयी दिल्ली, 26 नवंबर विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने रविवार को तेहरान में ईरानी विदेश मंत्री होसैन अमीर-अब्दुल्लाहियन से मुलाकात की और द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने, चाबहार बंदरगाह के माध्यम से कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने और हमास-इजराइल संघर्ष से उत्पन्न पश्चिम एशिया की वर्तमान स्थिति पर चर्चा की।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि दोनों पक्ष विभिन्न क्षेत्रों में जारी सहयोग को और मजबूत करने पर सहमत हुए।
बागची ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने आज तेहरान में ईरान के विदेश मंत्री अमीर-अब्दुल्लाहियन से मुलाकात की।’’
उन्होंने कहा, ‘‘द्विपक्षीय मामलों, चाबहार बंदरगाह सहित कनेक्टिविटी परियोजनाओं पर चर्चा की गई और क्षेत्र में मौजूदा चुनौतियों पर दृष्टिकोण साझा किया गया। दोनों पक्ष विभिन्न क्षेत्रों में जारी सहयोग को और मजबूत करने पर सहमत हुए।’’
क्वात्रा की तेहरान यात्रा महत्वपूर्ण है क्योंकि यह हमास और इजराइल के बीच संघर्ष पर बढ़ती वैश्विक चिंताओं के बीच हुई है। दोनों पक्ष शुक्रवार से चार दिवसीय युद्धविराम पर सहमत हुए।
तेहरान में क्वात्रा ने ईरान के आर्थिक कूटनीति के उप विदेश मंत्री मेहदी सफारी से भी मुलाकात की।
बागची ने कहा कि चर्चा चाबहार बंदरगाह के विकास में भारत की भागीदारी को मूर्त रूप देने पर केंद्रित थी। उन्होंने कहा, ‘‘व्यापक व्यापार और निवेश संबंधों को बढ़ाने के तरीकों की भी समीक्षा की गई।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)