विदेश की खबरें | द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए विदेश मंत्री जयशंकर सिंगापुर के शीर्ष नेतृत्व से मिलेंगे
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. विदेश मंत्री एस जयशंकर सिंगापुर के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति थर्मन षणमुगरत्नम एवं अन्य वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे। इसके साथ ही वह द्विपक्षीय सहयोग की समीक्षा करेंगे और भविष्य में सहयोग बढ़ाने के अवसर तलाशेंगे। विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी दी।
सिंगापुर, 19 अक्टूबर विदेश मंत्री एस जयशंकर सिंगापुर के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति थर्मन षणमुगरत्नम एवं अन्य वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे। इसके साथ ही वह द्विपक्षीय सहयोग की समीक्षा करेंगे और भविष्य में सहयोग बढ़ाने के अवसर तलाशेंगे। विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी दी।
मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि जयशंकर 19 से 21 अक्टूबर तक सिंगापुर की यात्रा पर रहेंगे।
सिंगापुर के विदेश मंत्रालय ने बुधवार को एक बयान में कहा, जयशंकर की यात्रा सिंगापुर और भारत के बीच घनिष्ठ और दीर्घकालिक संबंधों की पुष्टि करती है। यह संबंध रणनीतिक विश्वास की मजबूत बुनियाद पर बने हैं।
यात्रा के दौरान जयशंकर सिंगापुर के राष्ट्रपति षणमुगरत्नम, उप प्रधानमंत्री और वित्तमंत्री लॉरेंस वोंग और वरिष्ठ मंत्री एवं राष्ट्रीय सुरक्षा के समन्वय मंत्री टेयो ची हीन से मुलाकात करेंगे। थर्मन ने 14 सितंबर को सिंगापुर के राष्ट्रपति के रूप में पदभार संभाला था।
मंत्रालय ने कहा कि जयशंकर रक्षा मंत्री एनजी इंग हेन, विदेश मंत्री डॉ विवियन बालकृष्णन, गृह और कानून मंत्री के षणमुगम और व्यापार और उद्योग मंत्री गैन किम योंग से भी मुलाकात करेंगे।
बयान में यह भी कहा गया, ‘‘यह यात्रा दोनों पक्षों के लिए हमारे द्विपक्षीय सहयोग की समीक्षा करने, भारत-सिंगापुर मंत्रिस्तरीय सम्मेलन के तहत डिजिटलीकरण और कौशल विकास सहित उभरते क्षेत्रों में सहयोग का अन्वेषण करने और क्षेत्रीय तथा वैश्विक विकास पर विचारों का आदान-प्रदान करने का अवसर होगी।’’
भारत के विदेश मंत्रालय ने इस सप्ताह की शुरुआत में नयी दिल्ली में कहा था कि जयशंकर सिंगापुर में भारतीय मिशन प्रमुखों के क्षेत्रीय सम्मेलन की भी अध्यक्षता करेंगे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)