विदेश मंत्री जयशंकर श्रीलंकाई राष्ट्रपति से मिले, द्विपक्षीय संबंध मजबूत बनाने पर की चर्चा
Dr S Jaishankar Photo Credits: Twitter

कोलंबो, 11 अक्टूबर : विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को यहां श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे से मुलाकात की और दोनों पड़ोसी देशों के संबंधों को और मजबूत बनाने के मकसद से गहन चर्चा की. जयशंकर यहां हिंद महासागर रिम संघ (आईओआरए) की मंत्रिपरिषद की 23वीं बैठक में भाग लेने के लिए आए हैं. उन्होंने राष्ट्रपति सचिवालय में विक्रमसिंघे से मुलाकात की. जयशंकर ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘आज शाम कोलंबो में श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे से मुलाकात की। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं दीं.

हमारे बीच सहयोग के कई क्षेत्रों में भारत-श्रीलंका संबंधों को आगे बढ़ाने में हुई प्रगति पर चर्चा की.’’ राष्ट्रपति कार्यालय ने कहा कि अपनी बैठक के दौरान उन्होंने भारत और श्रीलंका के बीच संबंधों को बढ़ाने के उद्देश्य से व्यापक चर्चा की. उसने यह भी कहा कि दोनों देशों के बीच सहयोग को बढ़ावा देने के लिए तीन नए द्विपक्षीय समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए. जयशंकर सोमवार की शाम को यहां पहुंचे। मंत्रिपरिषद आईओआरए का निर्णय लेने वाला सबसे उच्च निकाय है.

आईओआरए 23 सदस्य देशों और 10 वार्ताकार देशों के साथ हिंद महासागर क्षेत्र का सबसे बड़ा और प्रमुख संगठन है. बैठक में भारत ने 2023-25 के लिए आईओआरए के उपाध्यक्ष का पद ग्रहण किया. भारत 2025-27 में इसका अध्यक्ष होगा। वर्ष 2023 में जयशंकर की यह दूसरी श्रीलंका यात्रा है। इसके पहले वह जनवरी में कोलंबो आए थे.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)