जरुरी जानकारी | विदेशी मुद्रा भंडार 3.378 अरब डालर बढ़कर 545.038 अरब डालर के नये रिकार्ड स्तर पर पहुंचा
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 18 सितंबर को समाप्त सप्ताह में 3.378 अरब डॉलर बढ़कर 545.038 अरब डॉलर के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के ताजा आंकड़ों में यह पता चला है।
मुंबई, 25 सितंबर भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 18 सितंबर को समाप्त सप्ताह में 3.378 अरब डॉलर बढ़कर 545.038 अरब डॉलर के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के ताजा आंकड़ों में यह पता चला है।
इससे पहले 11 सितंबर को समाप्त सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 35.3 करोड़ डॉलर कम होकर 541.660 अरब डॉलर रह गया था।
यह भी पढ़े | How to Link PAN-Aadhaar: पैन-आधार कार्ड को कैसे करें लिंक? इसके लिए फॉलों करें ये आसान टिप्स.
समीक्षावधि में विदेशी मुद्रा भंडार में वृद्धि की प्रमुख वजह विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियों (एफसीए) में तेजी आना है। यह कुल विदेशी मुद्रा भंडार का एक अहम अंग होता है। इस दौरान एफसीए 3.943 अरब डॉलर बढ़कर 501.464 अरब डॉलर पर पहुंच गया।
समीक्षाधीन सप्ताह में देश का कुल स्वर्ण भंडार 58 करोड़ डॉलर कम होकर 37.44 अरब डॉलर रह गया।
यह भी पढ़े | Aadhaar-PAN Details Mismatch: क्या आपके आधार और पैन में नाम और जन्म तारीख अलग-अलग है? ऐसे करवाएं सही.
इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष से मिला विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 10 लाख डॉलर बढ़कर 1.483 अरब डॉलर हो गया।
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के पास जमा देश का विदेशी मुद्रा भंडार 1.4 करोड़ डॉलर बढ़कर 4.651 अरब डॉलर पर पहुंच गया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)