जरुरी जानकारी | भारत को विकसित अर्थव्यवस्था बनने के लिए विनिर्माण को बढ़ावा देना जरूरी: एआईएमए अध्यक्ष

नयी दिल्ली, 26 सितंबर भारत को 2047 तक विकसित अर्थव्यवस्था बनने के लिए अपने सकल घरेलू उत्पाद में विनिर्माण की हिस्सेदारी को एक तिहाई तक बढ़ाने की जरूरत है।

अखिल भारतीय प्रबंधन संघ (एआईएमए) के अध्यक्ष श्रीनिवास डेम्पो ने मंगलवार को यह बात कही।

उन्होंने यहां एआईएमए के राष्ट्रीय प्रबंधन सम्मेलन में कहा कि भारत के प्रति व्यक्ति सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) को अगले 25 साल में लगभग नौ गुना बढ़ाने की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के अनुसार विकसित देश बनने के लिए भारतीय अर्थव्यवस्था को 2047 तक 7.6 प्रतिशत की औसत दर से बढ़ने की जरूरत है।

डेम्पो ग्रुप ऑफ कंपनीज के चेयरमैन डेम्पो ने कहा कि ऐसा करने के लिए भारतीय अर्थव्यवस्था को अपने उत्पादन में विनिर्माण की हिस्सेदारी को लगभग एक तिहाई तक बढ़ाने की जरूरत है। इसके लिए बुनियादी ढांचा, प्रौद्योगिकी, शिक्षा, कौशल, स्वास्थ्य और प्रबंधन के क्षेत्र में तेजी से निवेश बढ़ाने की आवश्यकता है।

उन्होंने कहा कि हाल में संपन्न जी-20 शिखर सम्मेलन ने दुनिया पर एक बड़ी छाप छोड़ी है और सदस्य देशों के नेताओं को भारत की प्रगति और भविष्य की संभावनाओं का एहसास हुआ है।

एआईएमए के अध्यक्ष कहा कि दुनिया में भारत के स्थान और भूमिका में उसकी अर्थव्यवस्था की महत्वपूर्ण भूमिका है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)