वायनाड (केरल), सात नवंबर वायनाड लोकसभा उपचुनाव से पहले उस समय राजनीतिक विवाद पैदा हो गया है, जब जिले के थोलपेट्टी में बृहस्पतिवार को निर्वाचन आयोग और पुलिस के उड़न दस्ते ने कांग्रेस नेताओं की तस्वीरों वाले लगभग 30 खाद्य पदार्थ पैकेट जब्त किए।
सूत्रों के अनुसार, चाय की पत्ती, चीनी, चावल और किराने के अन्य सामान वाले ये पैकेट एक स्थानीय कांग्रेस नेता के आवास के पास स्थित एक आटा मिल से जब्त किए गए, जिन पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया और उपमुख्यमंत्री के शिवकुमार की तस्वीरें थीं।
सत्तारूढ़ माकपा ने आरोप लगाया है कि 13 नवंबर को होने वाले उपचुनाव में कांग्रेस के पक्ष में मतदाताओं को प्रभावित करने के प्रयास में ये पैकेट मतदाताओं को वितरित करने के लिए लाए गए थे।
सूत्रों ने बताया कि ये खाद्य पदार्थ पैकेट भूस्खलन पीड़ितों को वितरित करने के लिए थे।
हालांकि, कांग्रेस ने कहा कि ये वही पैकेट हैं जो 30 जुलाई को वायनाड भूस्खलन आपदा के बचे लोगों को वितरित करने के लिए पहले लाए गए थे।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मामले में कार्यवाही अभी जारी है।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी 13 नवंबर को होने वाले वायनाड उपचुनाव के लिए यूडीएफ उम्मीदवार हैं, जहां उनका मुकाबला माकपा उम्मीदवार सत्यन मोकेरी और भाजपा उम्मीदवार नव्या हरिदास से है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)