मुंबई, नौ जून गोवा स्थित क्षेत्रीय एयरलाइन फ्लाई91 ने सोमवार को कहा कि वह अगले महीने नांदेड़ से गोवा और बेंगलुरु के लिए सीधी उड़ानें शुरू करके महाराष्ट्र में अपने नेटवर्क का विस्तार करने की योजना बना रही है।
इससे पहले, नागर विमानन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने गोवा और सोलापुर के बीच फ्लाई91 की उड़ान को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
एयरलाइन ने कहा कि नई सेवाएं सप्ताह में चार बार (सोम, शुक्र, शनि रवि) संचालित होंगी।
मोहोल ने कहा, ''गोवा से फ्लाई91 की उद्घाटन उड़ान के आगमन के साथ, सोलापुर अब भारत के विमानन मानचित्र पर है। हवाई परिवहन से उन व्यक्तियों की यात्रा आसान होगी, तीर्थयात्रा, व्यवसाय और अन्य कारणों से सोलापुर जाते हैं।''
एयरलाइन ने कहा कि वह पारंपरिक रूप से कम सेवा वाले घरेलू गंतव्यों तक हवाई पहुंच में सुधार करने के लिए प्रतिबद्ध है।
फ्लाई91 के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी मनोज चाको ने कहा कि एयरलाइन का लक्ष्य इस साल जुलाई में नांदेड़ से गोवा और बेंगलुरु के लिए सीधी उड़ानें शुरू करके महाराष्ट्र में अपने क्षेत्रीय नेटवर्क को मजबूत करना है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY