मुंबई, 30 नवंबर इटली के व्यापार एवं मेड इन इटली मंत्री एडोल्फो उर्सो ने शनिवार को कहा कि भारत और इटली के संबंधों को प्रगाढ़ बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनकी इतालवी समकक्ष जॉर्जिया मेलोनी द्वारा पेश की गई पंचवर्षीय रणनीतिक कार्य योजना से दोनों देशों के संबंधों में सुधार आएगा।
उर्सो मुंबई में ‘विल्लाजियो इटालिया’ प्रदर्शनी को संबोधित कर रहे थे जिसका आयोजन अमेरिगो वेस्पुची के बंदरगाह पर पहुंचने के अवसर पर किया जा रहा है। अमेरिगो वेस्पुची 93 वर्ष पुराना इतालवी नौसेना का जहाज है, जिसका उपयोग राष्ट्रीय कूटनीति के प्रशिक्षण और समर्थन के लिए किया जाता है।
पंच वर्षीय रणनीतिक कार्ययोजना की घोषणा जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान की गई थी, जिसका उद्देश्य सहयोग को मजबूत करना और आर्थिक संबंधों को बढ़ावा देना है। इसमें रक्षा, व्यापार, स्वच्छ ऊर्जा और संपर्क सहित 10 प्रमुख क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित किया गया है।
इतालवी मंत्री ने पिछले दो वर्षों में मोदी और मेलोनी के बीच हुई पांच द्विपक्षीय बैठकों का भी उल्लेख किया। उर्सो ने कहा, ‘‘ समय सही है। इटली और भारत अन्य चीजों के अलावा सरकारों की पूर्ण विश्वसनीयता और निरंतरता की गारंटी देकर सबसे अच्छा काम कर सकते हैं।’’ उन्होंने कहा कि भारत और इटली अपनी ‘‘भौगोलिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक, आर्थिक और उत्पादक स्थितियों’’ के कारण यूरोप और एशिया के बीच एक कड़ी का प्रतिनिधित्व करते हैं।
उर्सो ने एशिया में भारतीय बंदरगाह प्रणाली के महत्व को रेखांकित करते हुए यूरोप में इटली के विशेष रूप से रेलवे अवसंरचना और रसद संपर्क वाले भूमध्यसागरीय बंदरगाहों के महत्व की बात की।
इतालवी मंत्री ने रूस-यूक्रेन युद्ध का उल्लेख करते हुए ‘‘यूरोप की पूर्वी महाद्वीपीय सीमा पर जो कुछ दुर्भाग्यपूर्ण हो रहा है, उसकी पृष्ठभूमि में’’ समुद्री मार्गों के महत्व को रेखांकित किया।
उन्होंने इटली की कंपनी स्पार्कल द्वारा शुरू की गई ‘ब्लू रमन सबमरीन’ केबल परियोजना का भी उल्लेख किया। इसका उद्देश्य मुंबई और जेनोआ को जोड़ना है, इसे दोनों देशों को व्यापक डिजिटल संपर्क के माध्यम से जोड़ने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है।
उर्सो ने कहा कि उनके मंत्रालय ने विदेशी निवेश के लिए अनुकूल माहौल तैयार किया है। उन्होंने कहा कि निवेश की मात्रा के आधार पर विभिन्न प्रक्रियाएं हैं, चाहे वह 25 मिलियन यूरो तक हो, या 400 मिलियन यूरो तक हो, या एक बिलियन यूरो से अधिक हो।
उर्सो ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा बनाए गए ‘‘विनिर्माण मंचों’’ पर उद्योग एक साथ बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि इटली, भारत के साथ तकनीकी, वैज्ञानिक और औद्योगिक साझेदारी की उम्मीद करता है।
इटली के मंत्री ने विश्व को अधिक से अधिक सहयोग की आवश्यकता पर जोर दिया।
दुनिया के सबसे खूबसूरत जहाज माना जाने वाले अमेरिगो वेस्पुची 250 सदस्यों के चालक दल के साथ एक जुलाई 2023 को ला स्पेजिया से रवाना हुआ और इस सप्ताह के प्रारंभ में मुंबई बंदरगाह प्राधिकरण के इंदिरा गोदी पर पहुंचा।
इस पोत का मुंबई 28वां पड़ाव है। यह 28 देशों और पांच महाद्वीपों में 30 बंदरगाहों की यात्रा पर निकला है।
विल्लाजियो इटालिया एक्सपो में इतालवी डिजाइन, फोटोग्राफी और प्रौद्योगिकी के साथ-साथ इतालवी वायु सेना बैंड द्वारा लाइव संगीत, वेनिस इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ ला बिएनले डि वेनेसिया के सहयोग से फिल्म प्रदर्शन, चर्चा और सम्मेलन आयोजित किये जाएंगे।
अमेरिगो वेस्पुची के उप कमांडिंग ऑफिसर टोमासो फेरांडो ने कहा, ‘‘यह जहाज इटली का एक तैरता हुआ दूतावास है।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)