बीजापुर (छत्तीसगढ़), 29 सितंबर छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों की ओर से लगाए गए आईईडी में विस्फोट से रविवार को एक अधिकारी समेत केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के पांच जवान घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना सुबह करीब सात बजे तारेम थाना क्षेत्र के तहत तब हुई जब सीआरपीएफ की 153 बटालियन विस्फोटकों को हटाने के काम पर निकली थी। यह दल चिन्नेगेलुर सीआरपीएफ शिविर का था।
उन्होंने बताया कि आईईडी का पता लगाने और उन्हें नष्ट करने के अभियान के दौरान सुरक्षाकर्मियों ने विस्फोटक से जुड़ा एक तार देखा और जब वे तार से जुड़े बम की तलाश कर रहे थे तभी उसमें विस्फोट हो गया, जिसमें पांच सुरक्षाकर्मी घायल हो गए।
सीआरपीएफ के एक अधिकारी ने बताया कि जवानों को चेहरे, आंखों और पेट के ऊपरी हिस्से में चोटें आई हैं।
प्राथमिक उपचार के बाद घायल जवानों को यहां से करीब 430 किलोमीटर दूर राज्य की राजधानी रायपुर ले जाया गया।
घायल जवानों में सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट वैद्य संकेत देवीदास, निरीक्षक संजय कुमार और कांस्टेबल बी पवन कल्याण, लोचन महतो और धोले राजेंद्र अश्रूबा शामिल हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)