देश की खबरें | पुलिसकर्मी पर हमला करने के आरोप में एक ही परिवार के पांच लोग गिरफ्तार

नयी दिल्ली, 27 नवंबर दिल्ली पुलिस ने सुल्तानपुरी इलाके में छापेमारी के दौरान एक पुलिस अधिकारी पर हमला करने और उसकी सरकारी पिस्तौल छीनने के आरोप में एक परिवार के पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि आरोपी राजेंद्र (50), उसके बेटे रितिक (24), सचिन (29), अभिषेक (26) और उसकी बेटी कोमल (22) मंगलवार को गिरफ्तार किए गए।

पुलिस ने बताया कि यह घटना दो सितंबर को हुई जब मादक पदार्थ निरोधक कार्यबल की एक टीम ने राजेंद्र की पत्नी अलका को हेरोइन रखने के आरोप में गिरफ्तार किया।

छापेमारी के दौरान अलका के परिवार के सदस्यों ने एक पुलिस अधिकारी पर लाठी-डंडों और ईंटों से हमला किया और उसकी सरकारी पिस्तौल, मोबाइल फोन और पर्स छीन लिया। हालांकि अधिकारी अपनी पिस्तौल वापस लेने में कामयाब रहे।

पुलिस ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और जांच शुरू कर दी गयी है।

सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने घटना के बाद से फरार आरोपियों को दिल्ली के रघुबीर नगर स्थित एक फ्लैट से गिरफ्तार कर लिया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)