विदेश की खबरें | पाकिस्तान में होटल की पार्किंग में बम विस्फोट में पांच लोगों की मौत

कराची, 22 अप्रैल दक्षिण पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत शहर क्वेटा में एक आलीशान होटल के पार्किंग क्षेत्र में हुए भीषण बम विस्फोट में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और 12 अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी और उन खबरों को खारिज कर दिया कि विस्फोट के वक्त इमारत में चीनी राजदूत मौजूद थे।

यह विस्फोट बुधवार की रात क्वेटा के सेरेना होटल के पार्किंग क्षेत्र में हुआ। विस्फोट के बाद पार्किंग में खड़े कुछ वाहनों में आग लग गई थी। कुछ शुरुआती खबरों में कहा गया था कि होटल में चीनी राजदूत नोंग रोंग मौजूद थे।

प्रधानमंत्री इमरान खान ने घटना की निंदा की और इसे एक “कायराना आतंकवादी हमला” बताया।

उन्होंने कहा, “मैं क्वेटा में हुए निंदनीय एवं कायरना आतंकवादी हमले में गई बेकसूर लोगों की जान जाने से बेहद दुखी हूं। हमारे देश ने आतंकवाद से लड़ने में बहुत बलिदान दिया है और हम इसे फिर से सिर नहीं उठाने देंगे। हम सभी आंतरिक और बाहरी खतरों के प्रति चौकन्ने हैं।”

क्वेटा पाकिस्तान के बलोचिस्तान प्रांत की राजधानी है।

पुलिस के मुताबिक, शुरुआती जांच में पता चला कि एक कार के भीतर रखी विस्फोटक सामग्री में धमाका हो गया।

दमकल की एक गाड़ी आग बुझाने के लिए तत्काल मौके पर पहुंची। दमकल कर्मी आग पर काबू पाने में सफल रहे और अब जगह को ठंडी करने की प्रक्रिया जारी है।

भीषण विस्फोट की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनी गई।

विस्फोट के असर से पास की बलोचिस्तान असेंबली, उच्च न्यायालय और अन्य इमारतों की खिड़कियां टूट गईं। प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने विस्फोट की जिम्मेदारी ली है।

टीटीपी के एक प्रवक्ता ने कहा, “हमारे आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटक से भरी अपनी कार का होटल में इस्तेमाल किया।”

हालांकि, पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में सामने आया कि विस्फोटक सामग्री को होटल की पार्किंग में खड़ी एक कार में रखा गया था।.

बलोचिस्तान के महानिरीक्षक (आईजी) मुहम्मद ताहिर राय ने कहा कि पुलिस अब भी विस्फोट की तीव्रता का आकलन कर रही है।

एक सवाल पर उन्होंने कहा कि विस्फोट के वक्त कोई भी राजदूत या विदेशी प्रतिनिधिमंडल का सदस्य होटल में नहीं था।

राय ने कहा कि पुलिस बल के विशेषज्ञ अपनी जांच कर रहे हैं और जल्द ही जांच परिणामों को सामने रखेंगे।

उन्होंने कहा कि धमाके में करीब 90 किलोग्राम विस्फोटक सामग्री का इस्तेमाल हुआ। उन्होंने पुष्टि की कि होटल में ड्यूटी पर मौजूद पुलिस अधिकारी की भी धमाके में मौत हो गई है।

घटना के बाद संवाददाता सम्मेलन में बलोचिस्तान के गृह मंत्री मीर जियाउल्लाह लांगोव ने कहा कि क्षेत्र में आतंकवाद की लहर है।

उन्होंने कहा कि हमले से पहले खतरे के कोई अलर्ट नहीं थे।

चीनी राजदूत नोंग को हमले में निशाना बनाए जाने की खबरों पर लांगोव ने कहा कि विस्फोट के वक्त राजदूत होटल में मौजूद नहीं थे।

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने चीनी राजदूत से अभी मुलाकात की है और वह बिलकुल ठीक हैं।’’

बलोचिस्तान सरकार के प्रवक्ता लियाकत शाहवानी ने कहा कि घटना की हर कोण से जांच की जा रही है।

पाकिस्तान में चीनी दूतावास की तरफ से तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की गई है।

सेरेना होटल शहर का एकमात्र चार सितारा होटल है और इसमें क्वेटा आने वाले चीनी नागरिक और अन्य पदाधिकारी अक्सर रुकते हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)