Kaushambi Road Accident: कौशांबी में अलग-अलग सड़क हादसों में 5 पांच लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के अलग-अलग इलाकों में एक दिन में तीन अलग-अलग सड़क हादसों में एक बुजुर्ग समेत पांच लोगों की मौत हो गई. पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पहली दुर्घटना मंझनपुर थाना क्षेत्र के दिवारकोटारी गांव के पास हुई.

Representational Image | PTI

कौशाम्बी (उप्र), 10 दिसंबर : उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के अलग-अलग इलाकों में एक दिन में तीन अलग-अलग सड़क हादसों में एक बुजुर्ग समेत पांच लोगों की मौत हो गई. पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पहली दुर्घटना मंझनपुर थाना क्षेत्र के दिवारकोटारी गांव के पास हुई. उन्होंने बताया कि छोगरियन का पुरवा निवासी प्रेमचंद (30) और उसका चचेरा भाई कक्कू (25) मोटरसाइकिल से सराय अकिल थाना क्षेत्र में अपने रिश्तेदार के घर जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार टैंकर ने पीछे से उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी.

श्रीवास्तव ने बताया कि प्रेमचंद की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कक्कू ने जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. उन्होंने बताया कि टैंकर चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया. दूसरी दुर्घटना मंझनपुर थाना क्षेत्र के टेंवा-नारा मार्ग पर हुई. श्रीवास्तव ने बताया कि जगन्नाथपुर गांव निवासी सुरेश सिंह (65) पश्चिमशरीरा में अपने रिश्तेदार के घर जा रहा था, तभी टेंवा के पास सामने से आ रहे ट्रक ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. यह भी पढ़ें : संसद में सोरोस, अदाणी समूह सहित विभिन्न मुद्दों पर हंगामे के कारण गतिरोध कायम

एसपी ने बताया, "सुरेश को गंभीर चोटें आईं और अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई." तीसरी दुर्घटना सैनी थाना क्षेत्र के सिराथू में संत मलूक दास रेलवे ओवरब्रिज पर हुई. सोमवार देर रात तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने अजुवा नगर पंचायत निवासी दो युवकों अजय (25) और मुकेश (27) को ले जा रही मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी.

Share Now

\