गौतम बुद्ध नगर में अलग-अलग जगहों पर हुए सड़क हादसों में पांच लोगों की मौत
जनपद गौतम बुद्ध नगर में अलग-अलग जगहों पर हुए सड़क हादसों में पांच लोगों की मौत हो गई. पुलिस के एक प्रवक्ता ने शनिवार को यह जानकारी दी.
नोएडा, 11 दिसंबर : जनपद गौतम बुद्ध नगर में अलग-अलग जगहों पर हुए सड़क हादसों में पांच लोगों की मौत हो गई. पुलिस के एक प्रवक्ता ने शनिवार को यह जानकारी दी. पुलिस प्रवक्ता पंकज कुमार ने बताया कि शुक्रवार रात को दो मोटरसाइकिलों पर सवार होकर फहीमुद्दीन, रईसुद्दीन, अजीम और काले बादलपुर से सिकंदराबाद जा रहे थे. सीएनजी पंप के पास एक कैंटर चालक ने तेजी से वाहन चलाते हुए दोनों मोटरसाइकलों को टक्कर मार दी.
उन्होंने बताया कि फहीमुद्दीन की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई, जबकि अजीम की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई. अन्य दो घायलों का इलाज चल रहा है. उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है. प्रवक्ता ने बताया कि सेक्टर 50 मेट्रो स्टेशन के पास बीती रात को हुए एक सड़क हादसे में मदन शर्मा उर्फ चिराग गंभीर रूप से घायल हो गया. नोएडा के फोर्टिस अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. यह भी पढ़ें : 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा का ‘सांसद प्लान’
उन्होंने बताया कि थाना फेस-3 क्षेत्र के गढ़ी चौखंडी गांव के पास बीती रात को एक इको कार के चालक ने एक मोटरसाइकल को टक्कर मार दी जिससे मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई. प्रवक्ता ने बताया कि थाना बिसरख क्षेत्र में हुए एक अन्य सड़क हादसे में एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि पुलिस इन सभी मामलों की जांच कर रही है.