Mau Fire: झोपड़ी में लगी आग में झुलसकर पांच लोगों की मौत, 3 बच्चे

मऊ जिले के कोपागंज क्षेत्र में खाना बनाते समय चूल्हे की चिंगारी से एक झोपड़ी में आग लगने से उसमें झुलस कर पांच लोगों की मौत हो गई.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo: PTI)

मऊ (उप्र), 28 दिसंबर : मऊ जिले (Mau District) के कोपागंज क्षेत्र में खाना बनाते समय चूल्हे की चिंगारी से एक झोपड़ी में आग लगने से उसमें झुलस कर पांच लोगों की मौत हो गई. जिलाधिकारी अरुण कुमार ने बुधवार को बताया कि कोपागंज थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव में मंगलवार देर रात करीब 10 बजे एक झोपड़ी में आग लग गई जिसमें जलकर एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि हादसे में गुड्डी राजभर (34), उसके पुत्र अभिषेक (12), दिनेश (10), अंजेश (छह) और उसकी बहन की बेटी चांदनी (14) की मौत हो गई. यह भी पढ़ें : UP: फोन पर पति ने दिया तीन तलाक, दहेज में मांगे थे 2 लाख रुपए और स्पोर्ट्स बाइक

कुमार ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया यह घटना चूल्हे की चिंगारी से लगी आग के कारण हुई प्रतीत होती है. पीड़ितों को आर्थिक सहायता दी जाएगी.

Share Now

\