देश की खबरें | बाइक पर स्टंट करने का वीडियो सामने आने के बाद पांच लोग गिरफ्तार
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, 20 सितंबर पूर्वी दिल्ली के विकास मार्ग की एक व्यस्त सड़क पर स्टंट कर रहे बाइक सवार लोगों के एक समूह का वीडियो सामने आने के बाद पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार लोगों की पहचान सोनू कश्यप, कमल, पवन, सचिन और विपुल शर्मा के रूप में हुई है।

यह भी पढ़े | Sec 144 in Several Districts of Rajasthan: राजस्थान के कई जिलों में कल से धारा 144 लागू, सीएम अशोक गहलोत ने जनता से की कॉपरेट करने की अपील.

एक राहगीर ने सोशल मीडिया पर दिल्ली पुलिस को टैग करते हुए 30 सेकंड का एक वीडियो साझा किया था।

वीडियो में, कुछ लोग चलती हुई बाइक पर खड़े दिखाई दे रहे हैं, जबकि कुछ लोग दूसरे तरह के स्टंट कर रहे हैं।

यह भी पढ़े | झारखंड में कोरोना के 1492 नए केस, संक्रमितो की संख्या 71,352 हुई: 20 सितंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

उनमें से किसी ने भी हेलमेट नहीं पहन रखे थे, लेकिन सब ने मास्क पहना हुआ था।

पुलिस उपायुक्त (पूर्व) जसमीत सिंह ने ट्वीट किया, “मोटरसाइकिल सवारों की पहचान कर ली गई है। शकरपुर पुलिस थाने द्वारा कानूनी कार्रवाई की जा रही है।”

उन्होंने कहा कि शाम तक पांच लोगों को मोटर वाहन अधिनियम के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार कर लिया गया था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)