विदेश की खबरें | चीन में सामने आए कोविड-19 के पांच नए मामले

बीजिंग, 31 मई चीन में कोरोना वायरस संक्रमण के पांच नए मामले सामने आए हैं, जिनमें से तीन लोगों में संक्रमण के लक्षण नहीं दिख रहे हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) ने बताया कि संक्रमण का कोई ऐसा नया मामला सामने नहीं आया है, जिसमें व्यक्ति देश में संक्रमित हुआ हो।

यह भी पढ़े | COVID-19 का वैश्विक आंकड़ा 60 लाख के पार, अब तक इस महामारी से 3.67 लाख से ज्यादा की हुई मौत.

देश में शनिवार को जो पांच लोग संक्रमित पाए गए हैं, उनमें से दो लोग शांदोंग प्रांत के हैं और वे विदेश से आए हैं।

एनएचसी ने बताया कि शेष तीन लोगों में संक्रमण के लक्षण नहीं दिख रहे हैं। ये मामले चीनी मुख्यभूमि में सामने आए हैं। इनमें से एक मामला वुहान का है।

यह भी पढ़े | वैश्विक सहयोग के साथ ही होगा कोरोना वायरस महामारी का अंत, सभी देशों को मिल-जुलकर करना होगा प्रयास.

देश में शनिवार तक ऐसे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 389 हो गई, जिनमें संक्रमण के लक्षण नहीं है। इनमें से 322 मामले वुहान में सामने आए हैं। इन सभी मरीजों को चिकित्सकीय निगरानी में रखा गया है।

चीन में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 83,001 हो गए हैं, जिनमें से 4,634 लोगों की मौत हो गई है।

आयोग ने बताया कि 78,304 मरीज संक्रमित होने के बाद स्वस्थ हो गए हैं और 63 मरीजों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)