झारखंड में कोविड-19 संक्रमण के पांच नए मामले, संक्रमितों की कुल संख्या 132 हुई
राज्य में अब कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 132 हो गयी।
रांची, सात मई झारखंड के पलामू में वे पांच लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं जो छत्तीसगढ़ के एक कोरोना पृथक-वास केंद्र से फरार हुए थे और उन्हें यहां पृथक किया गया था। हालांकि बृहस्पतिवार को रांची में कोरोना वायरस संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया।
राज्य में अब कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 132 हो गयी।
झारखंड के स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव नितिन मदन कुलकर्णी ने बताया कि रांची के रिम्स में भर्ती आठ मरीज दूसरी जांच रिपोर्ट में भी संक्रमणरहित पाए गए जिसके बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी।
पलामू के उपायुक्त शांतनू कुमार अग्रहरि ने बताया कि छत्तीसगढ़ से एक पृथक-वास केन्द्र से भाग कर दस दिन पहले यहां पहुंचे चार पुरुष एवं एक महिला आज कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये हैं जिससे यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर आठ हो गयी है।
उन्होंने बताया कि इन पांचों को पलामू में आते ही पृथक कर दिया गया था इसलिए इनके जरिये और किसी को संक्रमण होने की आशंका नहीं है।
प्रदेश में कोविड-19 के कुल 132 मामलों में से अब तक 49 मरीज ठीक हो गये हैं जबकि तीन की
मौत हो चुकी है। शेष 80 मरीजों का इलाज चल रहा है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)