गौतमबुद्ध नगर में कोविड-19 के पांच नये मामले सामने आये
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (जिला निगरानी अधिकारी) सुनील दोहरे ने बताया कि मंगलवार को 190 कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिसमें 185 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव है, जबकि पांच लोग संक्रमित पाये गए हैं।
नोएडा, 28 अप्रैल जनपद गौतमबुद्ध नगर में मंगलवार को कोविड-19 से संक्रमण के पांच नये मामले सामने आये। इनको मिलाकर जनपद में कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या 134 हो गई है। 79 मरीज अब तक यहां के विभिन्न अस्पतालों से उपचार के दौरान ठीक होकर घर जा चुके हैं।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (जिला निगरानी अधिकारी) सुनील दोहरे ने बताया कि मंगलवार को 190 कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिसमें 185 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव है, जबकि पांच लोग संक्रमित पाये गए हैं।
उन्होंने बताया कि आज जो पांच मरीज मिले हैं उनमें नोएडा के सेक्टर 34 में रहने वाला एक 45 वर्षीय व्यक्ति, नोएडा के सेक्टर 15 में रहने वाला एक 18 वर्षीय युवक, नोएडा के सेक्टर 50 में रहने वाली एक 18 वर्षीय युवती, सेक्टर 93 ए के रहने वाली 71 वर्षीय महिला, ग्रेटर नोएडा के बेगमपुर गांव की रहने वाली 50 वर्षीय महिला शामिल है।
उन्होंने बताया कि कोविड-19 से संक्रमित आठ मरीजों को ठीक होने के बाद आज नोएडा, ग्रेटर नोएडा तथा दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दी गई। इनमें छह मरीज नोएडा -ग्रेटर नोएडा में भर्ती थे, जबकि दो मरीज दिल्ली के अस्पताल में भर्ती थे।
उन्होंने बताया कि आज मिले 5 मरीजों को मिलाकर जनपद गौतम बुध नगर में कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या 134 हो गई है, जबकि अब तक 79 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि 55 मरीज अभी भी यहां के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं।
जिला निगरानी अधिकारी ने बताया कि यहां के विभिन्न अस्पतालों में 773 लोग पृथक किए गए हैं।
उन्होंने ने बताया की जनपद में 2161 लोगों ने विदेश यात्रा की है। अब तक 3,531 लोगों के जांच के लिए नमूने लिये गए हैं। अबतक कुल 134 मरीज जनपद में कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं, जिनमें 79 मरीजों को उपचार के दौरान ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। 55 मरीज यहां के विभिन्न अस्पतालों में उपचाराधीन हैं।
उन्होंने बताया कि आज जहां-जहां से मरीज पाए गए हैं, उन जगहों को सील कर जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग वहां पर सेनिटाइजेशन आदि का कार्य कर रहा है। उन्होंने बताया कि जहां पर आज मरीज पाए गए हैं, उसमें कुछ जगह पहले से ही सील हैं।
सं
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)