देश की खबरें | असम में कोविड-19 से पांच और लोगों की जान गई , मृतकों की संख्या 32 हुई
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. असम में कोविड-19 से पांच और लोगों की मौत के साथ ही, कोरोना वायरस के संक्रमण से जान गंवाने लोगों की संख्या 32 हो गई है।
गुवाहाटी, 10 जुलाई असम में कोविड-19 से पांच और लोगों की मौत के साथ ही, कोरोना वायरस के संक्रमण से जान गंवाने लोगों की संख्या 32 हो गई है।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने शुक्रवार को बताया कि चार मरीजों की मौत गौहाटी मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में हुई जबकि एक व्यक्ति की मौत आईआईटी-गुवाहाटी में स्थापित कोविड-19 केंद्र में हुई।
यह भी पढ़े | गैंगस्टर विकास दुबे की COVID-19 रिपोर्ट आई निगेटिव, पोस्टमार्टम के लिए हरी झंडी.
सरमा ने ट्वीट किया, ‘‘यह सूचित करते हुए बहुत दुख हो रहा है कि जीएमसीएच के आईसीयू में भर्ती चार कोविड मरीज रखल देब (42), रमेश कायस्थ (68), सुखमय भौमिक (72) और श्रीमती अराही बरुआ सैकिया (70) की संक्रमण से मौत हो गई है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘बहुत भारी मन से आपको सूचित किया जाता है कि हरेश्वर नाथ (53) की आईआईटीजी कोविड देखभाल केंद्र में मौत हो गई। उनमें बीमारी के लक्षण नहीं थे और कोई अन्य बीमारी भी नहीं थी। कुछ ही घंटों में उनके ऑक्सीजन का स्तर गिरकर 90 पर पहुंच गया और वह बेहोश हो गए। उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं।’’
यह भी पढ़े | केरल सोना तस्करी मामाल: सीएम पिनाराई विजयन के खिलाफ इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग का हंगामा, मांगा इस्तीफा.
इन लोगों की मौत के साथ ही राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या 32 हो गई है जिनमें से 18 लोगों की मौत पिछले चार दिनों में हुई है।
असम में कोरोना वायरस के कुल 14,600 मामले सामने आए हैं जिनमें से 5,700 मामले केवल गुवाहाटी से सामने आए।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)