रांची, दो सितंबर झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण से पांच और मरीजों की मौत होने से इस महामारी से मृतकों की संख्या 428 तक पहुंच गयी जबकि संक्रमण के 2,066 नये मामले सामने आने के बाद मामलों की कुल संख्या बढ़कर 43,835 हो गयी है।
स्वास्थ्य विभाग की आज जारी रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।
रिपोर्ट के अनुसार राज्य में 43,835 संक्रमितों में से 28,364 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं। इसके अलावा 15,043 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
इसके अनुसार पिछले 24 घंटों में 37,715 नमूनों की जांच की गई जिनमें से 2,066 लोग संक्रमित पाये गये।
रिपोर्ट के अनुसार आज इस महामारी के रांची में सबसे अधिक 951 मामले, जमशेदपुर में 246, बोकारों में 203 और गिरिडीह में 155 मामले सामने आये है।
इसके अनुसार जमशेदपुर में तीन लोगों की और एक की धनबाद में तथा एक अन्य मरीज की साहिबगंज में संक्रमण से मौत हो गयी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)