देश की खबरें | बिहार में कोरोना वायरस से पांच और लोगों की मौत, संक्रमित मामले बढकर 2,56,991 हुए
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

पटना, 11 जनवरी बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान पांच और व्यक्ति की मौत हो जाने से इससे मरने वालों की संख्या सोमवार को 1,439 पहुंच जाने के साथ इस रोग से अबतक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढकर 2,56,991 हो गयी ।

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से सिवान में दो तथा भोजपुर, पटना एवं सारण जिले में एक-एक मरीज की मौत हो जाने के साथ प्रदेश में इस रोग से संक्रमित होकर मरने वालों की संख्या सोमवार को बढकर 1439 हो गयी ।

राज्य में रविवार अपराहन 4 बजे से सोमवार 4 बजे तक कोरोना वायरस संक्रमण के 213 नए मामले प्रकाश में आने के साथ इससे संक्रमित होने वालों की संख्या अबतक 2,56,991 पहुंच गयी है।

बिहार में पिछले 24 घंटे के भीतर 80,300 सैम्पल की जांच की गयी और कोरोना वायरस संक्रमित 378 मरीज ठीक हुए ।

राज्य में अबतक 1,93,61,524 नमूनों की जांच की गयी है जिनमें संक्रमित पाए गए 2,51,644 मरीज ठीक हुए हैं।

बिहार में वर्तमान में कोविड-19 के एक्टिव मरीजों की संख्या 3907 है और कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 97.92 है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)