देश की खबरें | जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में पांच आतंकवादी ढेर

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में रविवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में पांच आतंकवादी मारे गये। रक्षा अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

जियो

श्रीनगर, सात जून जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में रविवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में पांच आतंकवादी मारे गये। रक्षा अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

रक्षा प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने बताया, ‘‘शोपियां के रेबान में चले एक अभियान में पांच आतंकवादियों को मार गिराया गया।’’

यह भी पढ़े | असम: TET पास कर चुके एक्सोम सर्व शिक्षा अभियान के तहत काम करने वाले शिक्षक 60 में होंगे रिटायर: 7 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान यह सुनिश्चित किया गया कि सुरक्षा बलों और आम नगारिकों को कोई नुकसान नहीं पहुंचे।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर के शोपियां के रेबान इलाके को घेरकर तलाश अभियान शुरू किया।

यह भी पढ़े | Download Aarogya Setu: आरोग्य सेतु एप 'KaiOS' प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध, Jio Phone ग्राहक भी अब कर सकते हैं डाउनलोड.

उन्होंने बताया कि बल के तलाशी दल पर आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हुई।

अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों की पहचान की जा रही है और यह पता लगाया जा रहा है कि वे किस आतंकवादी संगठन से संबद्ध थे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\