कोलकाता, आठ नवंबर पश्चिम बंगाल के दक्षिण दिनाजपुर जिले में एक परिवार के पांच सदस्य रविवार को अपने घर में मृत पाए गए।
पुलिस ने यह जानकारी दी।
यह भी पढ़े | दिल्ली: पिता के परिचित की 11 वर्षीय नाबालिग बेटी के साथ किया यौन शोषण, आरोपी गिरफ्तार.
उन्होंने बताया कि मृतकों में दो बच्चे और दो महिलाएं शामिल हैं।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि घटना जमालपुर गांव की है और उनकी हत्या होने का शक है।
उन्होंने कहा, “ऐसा प्रतीत होता है कि इनकी हत्या की गई है। हमने घटना की प्रारंभिक जांच के आदेश दे दिए हैं।”
अधिकारी ने कहा कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)