UP: रेप का झूठा मुकदमा दर्ज कराकर युवक से वसूले 5 लाख रुपये, युवती समेत तीन वकील गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के आगरा में एक युवती ने बलात्कार का मामला दर्ज करा कर एक युवक से पांच लाख रुपये वसूले जिसमें तीन अधिवक्ताओं ने उनकी मदद की . पुलिस ने युवती और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी.

UP: रेप का झूठा मुकदमा दर्ज कराकर युवक से वसूले 5 लाख रुपये, युवती समेत तीन वकील गिरफ्तार
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits : Pixabay)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के आगरा में एक युवती ने बलात्कार (Rape) का मामला दर्ज करा कर एक युवक से पांच लाख रुपये वसूले जिसमें तीन अधिवक्ताओं ने उनकी मदद की. पुलिस ने युवती और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इसकी जानकारी दी. पुलिस ने गिरफ्तार किये गये लोगों के पास से रकम भी बरामद की है. नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार (Vikash Kumar) ने बताया कि पुलिस ने युवती के आरोप पर थाना हरीपर्वत में आरोपी युवक के खिलाफ बलात्कार और धमकी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था.

कुमार ने बताया कि जांच में पता लगा कि आरोप झूठे हैं और इसमें कुछ वकील भी शामिल थे. उन्होंने बताया कि वकीलों के सहयोग से युवती ने युवक से पांच लाख रुपये भी वसूले. पुलिस अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को पुलिस ने युवती और तीन वकीलों को गिरफ्तार कर लिया जिनकी पहचान अंजलि, जितेंद्र राजपूत, निशांत कुमार और शेखर प्रताप के रूप में की गयी है. यह भी पढ़े: UP Rape Case: बुलंदशहर में 12 साल की बच्ची के साथ रेप, DCW अध्यक्ष ने सीएम योगी को पत्र लिख जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की

उन्होंने बताया कि इनके पास से 3.75 लाख रुपये भी बरामद किए गये हैं और आगे की कार्रवाई की जा रही है. पुलिस ने बताया कि एक अन्य घटना में जिले के थाना निबोहरा क्षेत्र के गांव बिलईपुरा में बुधवार सुबह कमरे में एक विवाहिता आरती का शव फन्दे पर लटका हुआ मिला.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)


संबंधित खबरें

Australia Kangaroos Killing: ऑस्ट्रेलिया पुलिस की कार्रवाई, 98 कंगारुओं की मौत के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

Hyderabad: बेटी के रेप की कोशिश करने वाले ऑनलाइन दोस्त को माता पिता ने ढूंढकर मौत के घाट उतारा, हुए गिरफ्तार

Delhi School Bomb Threats: दिल्ली पुलिस का फैसला, स्कूलों को बम की धमकी मिले तो क्या करें शिक्षक और स्टाफ, देगी ट्रेनिंग

लखनऊ के YouTuber Anurag Dwivedi को बिश्नोई गैंग से जान से मारने की धमकी, ₹1 करोड़ की मांगी फिरौती; जांच में जुटी पुलिस

\